8 दिसंबर 2025 को अजमेर स्टेशन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री विकास बूरा की अध्यक्षता में एस आई जी (स्टेशन इंप्रूवमेंट ग्रुप) की बैठक हुई जिसमें स्टेशन सुधार से संबंधित विभिन्न मुद्दों विशेष रूप से उर्स के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री मिहिर देव सहित यांत्रिक, विद्युत, इंजीनियरिंग, सुरक्षा व संरक्षा सहित अन्य विभागों के शाखा अधिकारी व सुपरवाइजर उपस्थित थे । अपर मंडल रेल बंधक श्री विकास बूरा ने स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया एवं अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर