हौसलों के मैदान पर प्रीत की जीत

हौसलों से उछाल मारती पिच पर क्रिकेट एक निराले अंदाज में था। हाकिम तथा हुक्काम के बीच का प्रोटोकॉल मैच से आउट था तो दरियादिली की यार्कर से एक-दूसरे के दिल को बोल्ड कर देने की तमन्ना खिलाड़ियों पर हावी।

खुशगवार मौसम के बीच रविवार को लॉ मार्टीनियर ग्राउंड पर सीएम इलेवन व आइएएस इलेवन के बीच टी-20 क्रिकेट मैच का नतीजा भले ही मुख्यमंत्री एकादश के पक्ष में गया हो, लेकिन इस मैच में नौकरशाही और सियासतदां के बीच प्रीत की चाशनी में पके रिश्तों की जीत हुई।

टॉस आइएएस इलेवन के कप्तान आलोक रंजन ने जीता और फील्डिंग करने का फैसला किया। टेनिस बॉल से खेले गए मैच में क्रिकेट की किताब के कट, पुल, स्वीप, ग्लांस और फ्लिक जैसे शॉट दिखे और दर्शकों ने भी इनका जमकर लुत्फ उठाया।

अपने हरफनमौला प्रदर्शन से मैन ऑफ द मैच बने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब भी छक्का लगाते तो सीएम इलेवन पंडाल में बच्चों व देवरानी अपर्णा संग लाल टोपी लगाकर बैठीं उनकी पत्‍‌नी सांसद डिंपल यादव अंगुली उठाकर बच्चों को हवा में तैरती गेंद खुशी से दिखातीं। तीन छक्के व चार चौकों की बदौलत मुख्यमंत्री ने खुद अर्धशतक ठोका तो राकेश सिंह, इरफान सोलंकी व मो. रेहान सिद्दीकी की शानदार बैटिंग की बदौलत सीएम इलेवन ने निर्धारित ओवरों में चार विकेट पर 193 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

जवाब में नवदीप रिनवा, अनुराग यादव और भुवनेश कुमार की आकर्षक बल्लेबाजी के बावजूद आइएएस इलेवन 20 ओवरों में पांच विकेट पर 182 रन ही बना सकी।

सीएम इलेवन के छह खिलाड़ियों ने खुद को रिटायर्ड हर्ट घोषित कर साथी खिलाड़ियों के लिए क्रीज पर आने की गुंजाइश बनाई तो आइएएस इलेवन में दो खिलाड़ियों ने यह जज्बा दिखाया। पार्थसाथनी सेन शर्मा ने तो तीन गेंद बची रहने पर मैदान से बाहर आकर बल्ला टीम के कप्तान आलोक रंजन को थमा दिया।

error: Content is protected !!