काबरा शिविर में जरूरतमंदों को मिली राहत

ब्यावर, । पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रा के ग्राम पंचायत मुख्यालय काबरा में सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया। शिविर प्रभारी एसडीओ इन्द्रजीत सिंह के निर्देश में टॉडगढ़ तहसीलदार रामप्रकाश, जवाजा विकास अधिकारी केसरसिंह रावत, तथा अन्य विभागीय अधिकारीगण अपने – अपने दल सहित के साथ ग्रामीणों की समस्याआंे एवं प्रकरणो का निवारण कर उन्हें राहत प्रदान करने केलिए प्रातः से जुटे रहे। शिविर में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने ग्रामीणों द्वारा आवासीय पट्टे चाहने संबंधी 200 आवेदनपत्रा तैयार करके मौके पर ही 65 पट्टांे का निस्तारित किये। पंचायत समिति प्रधान किशन महाराज ने लाभार्थिेयों को पट्टे वितरित किये। साथही शिविर में विभाग ने जन्म संबंधी 29 प्रमाणपत्रा व मृत्यु संबंधी 6 प्रमाणपत्रा हाथोंहाथ बनाकर जरूरतमंदों को सुलभ करा दिये। पेन्शन संबंधी 50 आवेदनपत्रा तैयार कराकर उनमें से 7 का शिविर में निस्तारण कर दिया। राजस्व विभाग की टीम ने 150 जाति प्रमाणपत्रा तथा 137 मूलनिवास संबंधी प्रमाणपत्रा ज़ारी किये तथा 41 नामान्तरण तस्दीक कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई। इसीतरह शिविर में बीसीएमओ डॉ0 सी0एल0 परिहार के निर्देशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की डॉ0 सुनील गोयल, एनएम शहनाज़ बानो, लेब टेक्निशियन ओमप्रकाश की टीम ने 130 मरीजों का उपचार किया, 2 गर्भवती महिलाओं की जांच कर 16 का टीककरण कर लाभान्वित किया। सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग ने पालनहार योजना का फायदा दिलाने हेतु सात आवेदपत्रा अग्रिम कार्यवाही हेतु तैयार किये।

 

 

error: Content is protected !!