अजमेर। भारतीय सिंधू सभा की ओर से सोमवार को वीर सपूत शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई। जब तक सूरज चंाद रहेगा हेमू कालानी तेरा नाम रहेगा के नारों के साथ सोमवार को डिग्गी चौक स्थित हेमू कालानी की प्रतिमा पर सभा के पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर उन्हें याद किया और उनके शौर्य और वीरता के जज्बे को सलाम किया।
23 मार्च 1923 को जन्मे सिंधी सपूत क्रांतिकारी शहीद हेमू कालानी ने 1942 में आजादी आन्दोलन अंग्रेजों भारत छोड़ो में सिंध प्रान्त से अंग्रेजी सेना की गोला बारूद से भरी ट्रेन को उलटने का प्रयास कियाए इस दौरान हेमू अंग्रेजों द्वारा गिरतार किये गये। मात्र 20 साल की उम्र में देशभक्ति के जज्बे ने उन्हें ऐसा साहसिक कार्य करने की प्रेरणा दी। 21 जनवरी 1943 को हेमू कालानी को फांसी पर लटका दिया गया। इस अवसर पर यूआईटी चेयरमेन नरेन शाहनी भगतए बलराम हरलानीए सिंधी शिक्षा समिति के अध्यक्ष भगवान कलवानीए तुलसी सोनीए महेन्द्र तीर्थानीए नरेन्द्र बसरानीए कमलेश शर्माए जयकिशन हिरवानीए ईसर भम्भानीए दिलीप सामतानीए कंवल प्रकाश किशनानीए घनश्याम भूरानीए खेमचंद नारवानी सहित सिंधी समाज के अनेक लोग मौजूद थे।
हेमू कालाणी के शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर सिंधुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर हिंगलाज माता का पूजनए दीपदानए श्रद्धांजली और देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर चिति संधान योग की अनादि सरस्वती ने भारतीय सिंधु सभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हेमू कालाणी बाल्यकाल से ही अंग्रेजों के खिलाफ होने वाले आन्दोलन में सक्रिय रह कर देश भक्तों की टोली के साथ भारत माता कि सेवा में तत्पर रहा करते थे। ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महन्त स्वामी स्वरूप दास ने कहा कि भारतीय सिंधु सभा महापुरूषों के बलिदान दिवसों के कार्यक्रम आयोजित कर लोगो में राष्ट्र भक्ति की भावना जागृत कर रही है। श्री धर्म प्रेमानन्द सरस्वती ने भी आशीर्वचन देकर देशभक्ति की बातें कहीं। इस मौके पर सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवलराय बच्चाणीए प्रदेश मंत्री महेन्द्र कुमार तिर्थाणीए राजेन्द्र लालवानीए मोहन तुलस्यानीए परमानन्द आहुजाए जयकिशन हिरवानीए तुलसी सोनीए खेमचन्द नारवानीए सरोज जाटवए मनीश गवलानीए प्रदीप हीरानन्दानी सहित कई कार्यकर्ताओं ने शहीद हेमु कालाणी को श्रद्धासुमन अर्पित किये।
सुधार सभा द्वारा संचालित हरिसुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को शहीद हेमू कालानी बलिदान दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि सिंधी शिक्षा समिति के अध्यक्ष भगवान कलवानीए युवा सभा के अध्यक्ष जयकिशन हरवानीए विद्या समिति के सचिव वासदेव कृपलानीए सुधार सभा के महासचिव नारायणदास मीरचन्दानी सहित अन्य सदस्यों ने शहीद हेमू कालानी के चित्र पर माल्यापर्ण और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।