
अजमेर। बेसिक टेलीफोन उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार को बीएसएनएल जीएम कार्यालय में खुला अधिवेशन आयोजित किया गया। इस अधिवेशन में बीएसएनएल के वरिष्ठ महाप्रबंधक अनुपम श्रीवास्तव ने मौके पर ही उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया। अधिवेशन के साथ ही टेलीफोन अदालत का आयोजन भी किया गया था, जिसमें टेलीफोन सम्बन्धी विवादों का तुरंत निस्तारण किया गया। जीएम श्रीवास्तव ने बताया कि अजमेर के बाद ऐसे अधिवेशन ब्यावर, किशनगढ़ और नसीराबाद में भी आयोजित किये जाने की योजना है।