अजमेर,। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़, अजमेर शहर/जिला वृत के तकनीकी कर्मचारियों का राष्ट्रीय प्रषिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को जाजू तकनीकी प्रषिक्षण संस्थान,लोहागल रोड़, जनाना अस्पताल के पास, अजमेर में प्रारंभ हुआ। प्रषिक्षण के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि श्री बी.एम. गोयल, मुख्य अभियंता (अ.स.) ने प्रषिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि श्री बी.एम. गोयल, मुख्य अभियंता (अ.स.) श्री राजेन्द्र चौधरी, अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) एवं श्री जे.एस. मांजू, अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.) द्वारा प्रतिभागियों को प्रषिक्षण से संबंधित साहित्य वितरित किये। प्रषिक्षण के प्रथम दिवस पर ‘‘श्री के.सी. जोषी, उपनिदेषक कार्मिक (अ.स.) अविविनिलि,अजमेर द्वारा रजिस्टेªषन,भागीदारों का परिचय, डिजाईन तथा समूह संरचना के बारे में बताया एवं उसके उपरांत श्री जे.एस. मांजू, अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.) द्वारा ‘‘विद्युत के मूल सिद्वान्त, विद्युत वितरण प्रणाली, तथा व्यवसाय की विषेषताएं एवं वितरण कम्पनी का कार्य तथा प्रकार्य एवं लाईन स्टाफ के कार्य एवं उतरदायित्व बाबत् प्रषिक्षण दिया’’।
प्रषिक्षण में श्री एस.के. गुप्ता, सहायक अभियंता (नउख-।।) द्वारा लाईन निर्माण, सामग्री का विनिर्देेषन तथा उपकरणों के लिये मानक, नई लाईन की कमीषनिंग के बाबत् प्रषिक्षण प्रदान किया एवं लाईन निर्माण में क्या करे और क्या ना करें पर सामूहिक चर्चा की, इसके पश्चात् श्री विजेन्द्र कुमार, अधिशाषी अभियंता (एम.एम.) द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना एवं आर.ए.पी.डी.आर.पी. योजनाओं के क्रियान्वयन को विस्तार से समझाया।
प्रषिक्षण प्रभारी एवं कार्मिक अधिकारी (अ.श./जि.वृ.) श्री मुकेष गुप्ता ने बताया कि प्रषिक्षण आगामी 24 जनवरी तक चलेगा, यह प्रषिक्षण राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत ‘सी’ एण्ड़ ‘डी’ श्रेणी तकनीकी कर्मचारियों को राष्ट्रीय प्रषिक्षण कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा है। यह प्रषिक्षण कार्यक्रम आर.ई.सी. द्वारा आयोजित किया गया है।
57 हजार 173 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी
अजमेर,। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत चालू वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह तक एक लाख 31 हजार 697 स्थानांे पर छापामार कार्यवाही की जाकर 57 हजार 173 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गयी है।
निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए चालू वित्तीय वर्ष के दौरान दिसम्बर माह तक की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में 3 हजार 876 प्रकरणों मे पुलिस में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफ.आई.आर) दर्ज करायी जाकर 116 व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गयी है वहां उपभोक्ताओं पर 45 करोड़ 23 लाख 6 हजार रूपये का जुर्माना किया गया है। जिनमें से 24 करोड़ 36 लाख 39 हजार रूपये मौके पर ही वसूली की गई है।
प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि निगम क्षेत्र के जिलांे में बिजली चोरी की सर्वाधिक एफ.आई.आर. सीकर सर्किल मे 669 दर्ज करायी गयी है। जबकि झुंझुनूं में 595, नागौर में 533, उदयपुर में 471, चितौड़गढ़ में 431, अजमेर शहर वृत में 424, भीलवाड़ा में 277, राजसमन्द में 157, प्रतापगढ़ में 95, बांसवाड़ा में 84, डूंगरपुर में 72 तथा अजमेर जिला वृत में 68 प्रकरण दर्ज कराये गए है।
उन्होने बताया कि बिजली चोरी के प्रकरणों में उपभोक्ताओं से वसूली गयी जुर्माना राषि सर्वाधिक सीकर सर्किल में 3 करोड़ 93 लाख 19 हजार रूपये हुई जबकि झुंझुनूं में 3 करोड़ 42 लाख 2 हजार रूपये, उदयपुर में 3 करोड़ 49 लाख 42 हजार रूपये, नागौर में 2 करोड़ 96 लाख 73 हजार रूपये, राजसमन्द में 2 करोड़ 34 लाख 20 हजार रूपये, भीलवाड़ा में 2 करोड़ 10 लाख 98 हजार रूपये, चितौड़गढ़ में एक करोड़ 61 लाख 78 हजार रूपये, अजमेर शहर वृत में एक करोड़ 47 लाख 35 हजार रूपये, बांसवाड़ा में 99 लाख 16 हजार, अजमेर जिला वृत में 85 लाख 31 हजार रूपये, डूंगरपुर में 58 लाख 7 हजार रूपये तथा प्रतापगढ़ में 58 लाख 18 हजार रूपये की जुर्माना राषि वसूली गई हैं।
प्रबंध निदेषक ने बताया कि बिजली चोरी प्रकरणों में सर्वाधिक गिरफ्तारी नागौर सर्किल में 38 व्यक्तियों की गई है जबकि अजमेर शहर सर्किल में 26, बांसवाड़ा में 21, भीलवाड़ा में 8, झुंझुनू में 9 तथा सीकर एवं उदयपुर में 7-7 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है।