शिक्षा विभाग के उपनिदेश का घेराव किया

अजमेर। शिक्षा विभाग की डीपीसी प्रक्रिया पर आपत्ति व्यक्त करते हुए आरक्षित वर्ग के कर्मचारियों ने मगंलवार को तोपदड़ा स्थित शिक्षा उपनिदेशक का घेराव किया। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि विभाग के अधिकारी नियम कायदों को ताक में रखकर डीपीसी कर अपने चहेतों को लाभ पहुंचा रहे हैं। आरक्षित वर्ग के कर्मचारियों का आरोप है कि विभाग द्वारा की जा रही डीपीसी की कोई सार्वजनिक सूचना चस्पा नहीं की, जबकि नियमानुसार ऐसा होना आवश्यक है। नाराज कर्मचारियों ने शिक्षा उपनिदेशक मंजू दाधीच का घेराव कर मांग की कि विभाग रिक्त पदों की संख्या, स्थिति और आपत्तियों के सम्बन्ध में आवश्यक सूचनाओं को सार्वजनिक करें। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि विभाग ने इस मामले में अपने रवैये में सुधार नहीं किया तो आन्दोलन को तेज किया जाएगा।
error: Content is protected !!