
अजमेर। महिला कॉलेज में पढऩे वाली एक छात्रा ने बीती रात फांंसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजन ने छात्रा को जीवित हालत में फंदे से उतार कर जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। सीआरपीएफ जीसी वन कॉलोनी में रहने वाले श्रीराम मीना की पुत्री सरिता ने सोमवार की रात अपने कमरे में छत के कुंडे से लटक कर फंासी लगा ली थी। अलवर गेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।