अजमेर। तबीजी स्थित आईओसी प्लांट के बाहर एक गैस टैंकर में लगी आग की सूचना पर जिला और पुलिस प्रशासन सहित अग्निशमन और चिकित्सा दल के अधिकारी और कर्मचारी मुस्तैद होकर निकल पड़े। दरअसल यह आपदा प्रबंधन को लेकर की गई मॉक ड्रिल थी। सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई, इसके बाद हर महकमा हरकत में आ गया और सभी अपने दल बल को लेकर बचाव कार्य के लिये गन्तव्य स्थल पहुंच गये। ड्रिल का निरीक्षण जिला कलेक्टर वैभव गालरिया ने किया। मॉक ड्रिल में सबसे पहले आदर्शनगर थाने का जाप्ता घटनास्थल पहुंचा। इसके बाद अग्निशमन, चिकित्सकीय दल भी पहुंच गये। वहीं मीडिया में सबसे पहले स्वामी न्यूज की टीम घटना स्थल पहुंची।
