रुपया मंलवार को 56 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे पहुंच गया। अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा कारोबार में आज डॉलर की जबर्दस्त मांग है। इसके चलते रुपया 13 पैसे टूटकर 56.10 के स्तर पर चला गया।
बीते तीन सप्ताहों में रुपये का यह सर्वाधिक निचला स्तर है। इससे पहले 29 जून को रुपया 56 के स्तर पर गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर यूरो सहित अन्य मुद्राओं के मुकाबले भी मजबूत हुआ।