बहन के मोबाइल फोन पर कॉल करने से मना करने पर गुस्साए मनचले ने मंगलवार शाम लोनी बार्डर क्षेत्र में चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी। आरोपी युवक करीब दो हफ्ते से मोबाइल फोन पर कॉल कर युवती को परेशान कर रहा था। लोनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
वारदात लोनी थानाक्षेत्र में हुई। दिल्ली के गोकुलपुरी की गंगा विहार कॉलोनी में सोनू (18) अपने परिवार के साथ रहता था और गोकुलपुरी में ही परचून की दुकान पर काम करता था। मंगलवार को उसकी छुट्टी थी और वह घर में ही था। इसी दौरान उसकी छोटी बहन के मोबाइल फोन पर फरीद नामक युवक का फोन आया, जो दो हफ्ते से परेशान कर रहा था। सोनू ने उसे गोकुलपुरी में एक स्थान पर दोपहर साढ़े तीन बजे बुलाकर समझाया कि वह उसकी बहन को परेशान न करे। शाम को सोनू करीब छह बजे भतीजे के साथ कहीं जा रहा था। सोनू पर पहले से घात लगाए बैठे फरीद ने चाकू से वार कर दिया। सोनू को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर दिल्ली व लोनी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। लोनी पुलिस ने बुलंदशहर जिले के खुर्जा निवासी फरीद को गिरफ्तार कर लिया। लोनी थाना प्रभारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि फरीद गोकुलपुरी में ही पंचर की दुकान पर काम करता है और वहीं रहता है। युवक के पिता जयराम ने फरीद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।