अंजुमन यादगार की ओर से चादर व फूल पेश

अजमेर। पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की विलादत की खुशी में दरगाह में मनाये जा रहे जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर गुरुवार को ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में अंजुमन यादगार चिश्तिया शेख जादगान की जानिब से चादर और फूल पेश कर दुआ की गई। शेख जादगान के सदर शमशाद मोहम्मद चिश्ती की कयादत में पेश की गई चादर के जुलूस में कई खुद्दाम हजरात भी शरीक हुए। जश्ने ईद के मौके पर दरगाह को शानदार रंगीन रोशनियों से सजाया गया। गौरतलब है कि 25 जनवरी को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाले जाने वाले जुलूस में सेंट्रल जेल के बन्दियों का बैंड सूफियाना धुन बजायेगा। ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में मिलाद पढऩे वाली पार्टियों की दस्तारबंदी कर उन्हें शील्ड दी जायेगी। बुधवार रात अंजुमन सैयद जादगान की ओर से आस्ताना मामूल होने के बाद आहता ए नूर में महफिल हुई, जिसमें खासी तादाद में अकीदतमंद शरीक हुए। शाही चौकी के कव्वाल असरार हुसैन और उनके हमनवाओं ने सूफियाना कलाम पेश किये। देर रात तक चली महफिल के समापन पर तबर्रुख तकसीम किया गया।
error: Content is protected !!