वीर गुर्जर महासभा का सम्मेलन संपन्न

पुष्कर। गुर्जर समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने और शिक्षा के प्रसार के लिए धार्मिक नगरी पुष्कर में अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के तत्वावधान में रविवार को राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। एक दिवसीय सम्मेलन में गुर्जर समाज के 16 प्रदेशो से आये समाज बंधुओं ने भाग लिया। मंच पर उपस्थित सभी राष्ट्रीय वक्ताओं ने गुर्जर समाज के युवा वर्ग से आव्हान किया कि वे समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने का सकंल्प लें, साथ ही इसके लिए समाज मे शिक्षा के प्रसार पर जोर दिया गया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गुर्जर ने बताया कि आरक्षण की लड़ाई तो उनके नेता लड़ रहे हैं, लेकिन उनका उद्देश्य समाज को सुसंगठित और अनुशासन में लाना है। पुष्कर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओम प्रकाश गुर्जर ने समाज की एकता पर जोर देते हुए सम्मेलन की सफलता पर सभी का आभार व्यक्त किया। इससे पहले स्थानीय सवाई भोज मंदिर से एक रैली निकाली गई, जिसमें गुर्जर समाज के सैंकड़ों युवाओं ने भाग लिया।

Comments are closed.

error: Content is protected !!