आगामी चुनाव में भाजपा की बनेगी सरकार-नजमा

अजमेर। राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नजमा हेबतुल्ला ने रविवार को सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की बारगाह में मखमली चादर और फूल पेश कर मुल्क में अमनो अमान और भाईचारे की दुआ की। खादिम मुकद्दस मोईनी ने नजमा को जियारत कराकर चुनरी ओढ़ाई और तबर्रूक भेंट किया। इस दरमियान नजमा ने मीडिया से भी बातचीत की। उन्होंने बताया कि राजनाथ सिंह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रहते हुए आगामी चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने में महती भूमिका निभाएंगे, उन्हें पुराना अनुभव भी है। गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे द्वारा भाजपा और आरएसएस पर भगवा आतंकवाद के दिये गये बयान पर नजमा ने कहा कि आतंकवाद को किसी मजहब से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए क्योंकि आतंक का कोई मजहब नहीं होता, न हिन्दू आतंकी है और न मुसलमान।
error: Content is protected !!