ब्यावर । सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय ब्यावर का वार्षिक पुरूस्कार वितरण समारोह गुरूवार 31 जनवरी को दोपहर सवा 12 बजे महाविद्यालय स्थित सभागार में आयोजित होगा। प््रााचार्य डॉ0 खीमसिंह पंवार के अनुसार समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक ब्यावर गोपी सिंह शेखावत होंगे जबकि अध्यक्षता नगरपरिषद ब्यावर के आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि केरूपमें सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती चन्द्र कान्ता मिश्रा, ब्यावर लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष जयकिशन बल्दुआ व सचिव आशीषपाल पदावत,उद्योग संघ पीपलाज के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद सुभाष राठी एवं बार कॉन्सिल के अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा शिरकत करेंगे।
श्री वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय का वार्षिक समारोह 2 फरवरी को
ब्यावर। श्री वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय ब्यावर का वार्षिक पारितोषिक वितरण एवं सांस्कृतिक समारोह 2 फरवरी को सायं साढे़ 5 बजे माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ0 वीणा प्रधान के मुख्य आतिथ्य एवं समाजसेवी लक्ष्मी चन्द तालेड़ा (जयपुर) एवं मिठ्ठा लाल तालेड़ा (चैन्नई) के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित होगा। यह जानकारी महाविद्यालय की प्राचार्या डॉॅ0 कान्ता जैन ने दी।
भंवरलाल गोठी स्कूल का वार्षिक समारोह
ब्यावर। भंवरलाल गोठी पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल ब्यावर का रविवार 3 फरवरी को सायं 6 बजे वार्षिक पुरूस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक समारोह आयोजित होगा। संस्थाध्यक्ष सीए के0सी0डोसी के अनुसार समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अजमेर वैभव गालरिया तथा विशिष्ट अतिथि एसडीओ ब्यावर इन्द्रजीत सिंह होंगे।
देवाता शिविर में दी ग्रामीणों को राहत
ब्यावर। पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को आयोजित शिविर में शिविर प्रभारी अधिकारी एसडीओ इन्द्रजीत सिंह, बीडीओ केसरसिंह रावत, टॉडगढ़ तहसीलदार रामप्रकाश आदि विभागीय अधिकारियों के निर्देशन में संबंधित विभागीय टीमों द्वारा ग्राम पंचायत देवाता के लोगों को उनकी समस्याओं व प्रकरणों का निपटारा कर राहत प्रदान की। शिविर का प्रधान किशन महाराज ने भी अवलोकन कर ग्रामीणों को शिविर मंे देय सुविधाओं व जनहितकारी योजनाआंे व कार्यक्रमों का फायदा उठाने हेतु प्रेरित किया। शिविर में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा आवासीय पट्टों संबंधी 203 आवेदन प्राप्त किये। जिनमें से 115 का निस्तारण कर पट्टे प्रदान कर दिये तथा कुछ आवेदन निरस्त भी हुए जबकि शेष 83 आवेदनों का यथाशीघ्र निस्तारण कर दिया जाएगा। जन्म संबंधी 209 तथा मृत्यु संबंधी 5 प्रमाणपत्रा ज़ारी कर , पेंशन संबंधी प्राप्त 54 में से 28 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया। सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभागीय टीम ने पालनहार योजना के तहत 5 आवेदनपत्रा अग्रिम कार्यवाही हेतु तैयार किये। चिकित्सा व स्वास्थ्य विभागीय टीम ने 13 महिलाअेंा व बच्चों का टीकाकरण तथा 5 गर्भवती महिलाआंे का पंजीयन किया तथा 132 मरीजों को उपचार सुविधा मुहैया करायी। टॉडगढ़ तहसीलदार की राजस्व विभागीय टीम ने काश्तकारों द्वारा प्रस्तुत प्रतिलिपि चाहने, नामान्तरणकरण, पासबुक आदिनांक इत्यादि तथा जरूरतमंदों को जाति व मूल निवास संबंधी प्रमाणपत्र ज़ारी कर राहत प्रदान की।