पुण्यतिथी पर गांधीजी को श्रद्धा के साथ याद किया

अजमेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 65वीं पुण्यतिथि बुधवार को शहीद दिवस के तौर पर मनाई गयी। प्रात: टाउन हॉल स्थित राष्ट्रपिता की आदमकद प्रतिमा पर अजमेर नगर निगम के मेयर कमल बाकोलिया, नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत, महेन्द्र सिंह रलावता, शैलेन्द्र अग्रवाल, एस.एफ. हसन चिश्ती, कैलाश झालीवाल, विजय नागौरा, लक्ष्मण तोलानी, थॉमस मूर, विपिन बैसल, सी.बी.एस. खंजन, हरिप्रसाद जाट, अरूण कच्छावा, योगेन्द्र सैन, प्रताप यादव, रमेश चौहान, गोपाल शर्मा, राजेन्द्र निश्चल, मिलन अजमेरी के अतिरिक्त सबा खान, शीला खण्डेलवाल, रजनी कहार, वत्सला चतुर्वेदी सहित अन्य नागरिकों ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। अजमेर नगर निगम स्थित राष्ट्रपिता की पैडस्टल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर निगम कर्मचारियों ने श्रद्घांजलि अर्पित की।
इसी तरह भारतीय जनता पार्टी शहर जिला द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बुधवार को गांधी भवन स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर  भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि देश की आजादी के लिए जिन शहीदों ने कुर्बानी दी, उनकी शहादत को नमन करते हुए भारत की स्वतंत्रता को बचाये रखने के लिए हम सदैव संकल्पबद्ध रहेंगे। महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धंाजली तभी दे सकते हैं, जब कि हम उनके बताये मार्ग पर चल कर अपनी आजादी को अक्षुण्ण रख सकें। इस अवसर पर विधायक वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, शहर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द यादव, महामंत्री कैलाश कच्छावा, धर्मेन्द्र गहलोत, पूर्व मंत्री श्रीकिशन सोनगरा, कंवल प्रकाश किशनानी, सोमरत्न आर्य, जयन्ति तिवारी, वनिता जैमन, बीना सिंघारिया सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने गांधी जी को श्रद्धासुमन अर्पित किये।
चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, अजमेर की ओर से बुधवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथी को कुष्ठ रोग निवारण दिवस के रूप में मनाते हुए स्वास्थ्य संकुल भवन में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में आशा सहयोगिनियों, नर्सेज और संत फ्रांसिस हॉस्पिटल की एएनएम ने भाग लिया। विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ वी के माथुर ने बताया कि कुष्ठ रोग सामाजिक बीमारी या अभिशाप नहीं है, यह एक शारीरिक बीमारी है, जिसका इलाज संभव है।
कलेक्टे्रट में प्रात: 10.59 बजे सायरन की सूचना के साथ ही प्रात: 11 बजे जिला कलक्टर वैभव गालरिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर मौहम्मद हनीफ, जिला रसद अधिकारी किशोर कुमार सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर देश की स्वतंत्रता हेतु प्राणों का उत्सर्ग करने के लिए राष्ट्रपिता व महामना पुरूषों, शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित की।
error: Content is protected !!