
अजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय में अन्तर्विश्वविद्यालय युवामहोत्सव बणी ठणी 2013 के अन्तर्गत मंगलवार को कई मनोरंजक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के साथ महोत्सव का समापन हो गया। समापन अवसर पर भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए कहा कि युवा ही देश की तकदीर बदलने वाले हैं। हमे स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों पर चलने की जरूरत है। उन्होने महोत्सव मेें भाग लेने आये विभिन्न विश्वविद्यालयों कि टीमों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर लोकनृत्य एकल, लोकनृत्य समूह, लेंडस्केपिंग, पृथ्वी बचाओ थीम ओर बॉलीवुड के सफर को फैशन शो के जरिये प्रदर्शित किया गया। आखिर में विश्वविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने सामूहिक नृत्य कर समा बांधा। छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित कुमार ने कार्यक्रम में भाग लेने आई विभिन्न विश्वविद्यालयों की टीमों और अतिथियो का आभार जताया।