लावारिस मासूम खिलती कलियां को सौंपा

अजमेर। क्लॉक टावर थाना अंतर्गत लावारिस हालात में मिले 2 साले के मासूम को क्लॉक टावर थाना पुलिस ने खिलती कलियां संस्था को सौंपा। संस्था के द्वारा बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किये गये बच्चे ने तुतलाते हुए अपनी मां का नाम अमीना बताया है। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जय बहादुर माथुर ने बताया कि अजमेर में शिशु कल्याण गृह नहीं होने के कारण बच्चे को जयपुर भेजा जा रहा है और आदेश दिया जा रहा है कि बच्चे के परिजनो को तलाशने तक मासूम को अपनी सुरक्षा में रखा जाये।
error: Content is protected !!