एनडीपीएस प्रकरण में दोषियों को सजा

अजमेर। जिला सत्र न्यायालय में शुक्रवार को न्यायाधीश ने एक फैसला सुनाते हुए साल 2006 में घटित हुए  एनडीपीएस मामले में दो आरोपियों को सजा सुनाई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शारदा ने आरोपी सुनील को 5 साल कारावास और 1 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। सुनील के पास से पुलिस ने सवा किलो अफीम बरामद की थी। वहीं दूसरे आरोपी बुद्धाराम को 3 साल की सजा और 1 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया। बुद्धाराम के पास से 380 ग्राम अफीम बरामद हुई थी। पुलिस की ओर से अपर लोक अभियोजक विवेक पाराशर ने पैरवी की।
error: Content is protected !!