आसाराम के शिष्य की संदिग्ध मौत, गहराया विवाद

विवादों में रहने वाले आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू का विवादों से नाता छूटता नजर नहीं आ रहा है। बापू के कार्यक्रम के दौरान उनके एक करीबी शिष्य की मौत से एक नया विवाद पैदा हो गया है।

मृतक के परिवार का आरोप है कि उसे जहर देकर मारा गया है क्योंकि वो आसाराम बापू को नकली दवा बनाने वाले कुछ लोगों का नाम बताने वाला था। फिलहाल पुलिस पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

जानकारी के अनुसार जबलपुर के गौर इलाके का निवासी 21 साल का राहुल पचौरी आसाराम बापू का सबसे करीबी शिष्य था। कल्याणिका में वह बापू का प्रवचन कार्यक्रम सुनने गया था। सूत्रों के अनुसार, आसाराम ने जाने से पहले राहुल पचौरी से करीब एक घंटे बंद कमरे में चर्चा की थी।

पिता का आरोप, बापू ने पिलाया था घोल

राहुल के पिता डीके पचौरी का आरोप है कि रामपुर स्थित कल्याणिका परिसर में बापू ने जाने से पहले उससे अकेले में बात की और उसे एक घोल भी पिलाया। जिसके बाद उसे उल्टियां होने लगी। वहां से निकलकर राहुल ने अपने पड़ोसी को फोन कर कहा था कि आप लोग आ जाओ, मैं बताऊंगा किसने जहर दिया है। फिर वह बेहोश हो गया और सुबह 4 बजे उसकी मौत हो गई।

error: Content is protected !!