अजमेर । राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना मौहम्मद फज़ले हक ने आज प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की पवित्रा मज़ार पर मख़मली चादर और अक़ीदत के फूल पेश कर ग़रीब नवाज़ से दुआ मांगी। उन्होंनेे रेल्वे कॉलोनी परिसर में आयोजित ईद मिलादुलनबी कार्यक्रम में भी भाग लिया।