अजमेर। कुन्दन नगर रोड पर बने पुल पर मारुति कार ने ओवर टेक करने के लिए एक ऑटो के जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों वाहनों में बैठे यात्रियों को गम्भीर चोंटे आई हैं। ऑटो चालक ने बताया कि जेल में बंद कर्ण उर्फ बाबू से मिल कर भगवान गंज निवासी चन्दन, सन्तोष, कशिश, रेहान, अम्बालाल, नीलम आदि ऑटो से कुंदन नगर से घर कि तरफ जा रहे थे। कुन्दन नगर से तेज अनियत्रित कार ने ऑटो के जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें कार चालक अरविन्द पटेल सहित सभी घायल हो गये। प्रत्यक्षदर्शी घनश्याम चौहान ने बताया कि कार चालक नशे में था। सभी का ईलाज जेएलएन अस्पताल में जारी है।