पाँच दिवसीय नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप अजमेर में

अजमेर । वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की स्मृति में अर्जुन स्पोटर्स शूटिंग क्लब के तत्वावधान में कल 5 से 9 फरवरी तक पाँच दिवसीय ओपन नेशनल स्पोटर्स शूटिंग चैम्पियनशिप चन्द्रवरदाई खेल स्टेडियम में शुरू हो रही है। अध्यक्ष जगदीश चौधरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस चैम्पियनशिप में कारगिल युद्ध में शहीद 527 सैनिकों की विधवाओं के सम्मान में 6 फरवरी को वीर नारी सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस चैंपियनशिप मे देश के विभिन्न प्रांतों से लगभग 500-700 शूटर्स के भाग लेने की संभावना है। मुख्य अतिथि हेतु भारतीय सेना के पूर्व प्रमुख सेवानिवृत जनरल वी.के.सिंह को आमंत्रित किया गया है।

error: Content is protected !!