
अजमेर। भगवानगंज इलाके में सोमवार को बच्चा छाप मोमबत्ती की फैक्ट्री धू-धू की धधक गई। रिहायशी बस्ती में चल रही इस फैक्ट्री में अग्निशामक यंत्र भी नहीं थे। फैक्ट्री में मौजूद एक मात्र कर्मचारी, वो भी बेहद बुजुर्ग, जैसे तैसे जान बचा कर बाहर निकला। बुजुर्ग कर्मचारी गोपाल ने बताया कि फैक्ट्री में गैस सिलेंडर की पाइप फटने से आग लग गई। लोगों ने फायरब्रिगेड को सूचना दी। काफी देर तक फायरब्रिगेड अग्नि स्थल पर नहीं पहुंच पाई। कारण ये था कि रेल्वे की कॉलोनियों के बाहर लगी बेरीकेटिंग रोड़ा बनी। क्षेत्रवासियों ने बताया कि रेल्वे की कॉलोनियों के दोनों ओर लोहे के एंगल लगाकर रास्ते को बाधित कर रखा है, जिससे इमरजेंसी में न तो एम्बुलेंस आ सकती है और न ही फायर ब्रिगेड, ऐसे में बड़ी जन धन की हानि को कोई नहीं रोक सकता।
फैक्ट्री में आग लगने से हजारों रुपये का मोम नष्ट हो गया। साथ ही जिस मकान में ये फेक्ट्री संचालित थी, उसमें भी काफी नुकसान हुआ।