
अजमेर। भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल द्वारा सोमवार को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त हनुमान सिंह भाटी को नगर निगम द्वारा राजस्थान अधिनियम 2009 की अवहेलना का ज्ञापन देकर निगम सीईओ को आदेशित करने की मांग की। डाक बंगले से डीसी कार्यालय पहुंचे पार्षदों ने बताया कि 6 फरवरी को नगर निगम की साधारण सभा फॉयसागर उद्यान पर सुबह साढ़े 11 बजे आहूत की जा रही है, जो राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 के तहत पूर्ण रूप से नियम विरूद्ध है।