
नगर निगम के बाहर प्रदर्शन कर रहे भाजपाई जनप्रतिनिधियों ने कहा कि शकील अहमद के दिवालियेपन का इलाज आवश्यक है। ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस का प्रवक्ता बनाकर कांग्रेस अपनी ही कब्र खोद रही है। प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह भी आजादी से पहले पाकिस्तान में ही रहते थे, कांग्रेस की अध्यक्षा भी इटली से हैं, ऐसे में क्या शकील द्वारा दिया गया बयान उन पर भी लागू है।