‘महाकुंभ में न करें राजनीति, मोदी की एंट्री पर लगेगी रोक’

महाकुंभ एक धार्मिक स्थल है और इसे राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाना चाहिए। महाकुंभ में किसी भी तरीके की राजनीति नहीं होनी चाहिए। जहां एक ओर भाजपा महाकुंभ में महामंथन करने की तैयारी में जुट गई हैं, वहीं सपा नेता राम आसरे कुशवाहा ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कुंभ में राजनीति हुई तो मोदी की कुंभ में एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी। कुशवाहा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से भाजपा अपने राजनीतिक मंसूबों को पूरा करने के लिए धार्मिक स्थल का इस्तेमाल कर रही है वह ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि भाजपा 2014 में होने वाले लोक सभा चुनाव के मद्देनजर हिंदू वोट बैंक को तगड़ा करने के जुगाड़ में लगी हुई है। इसलिए कभी राजनाथ सिंह और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता कुंभ का दौरा कर रहे हैं, तो कहीं नरेंद्र मोदी के आने की बात चल रही है। ऐसे आलम में तो यही लगता है कि भाजपा चुनावी सरगर्मी के मद्देनजर अपने समर का आगाज करना चाहती है। भाजपा ने साफ कर दिया कि पार्टी को हिंदुत्व के रथ में सवार होने से कोई नहीं रोक सकता है।

error: Content is protected !!