
अजमेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य के सभी राजकीय चिकित्सालयों में आने वाले सभी तरह के मरिजों को जहां मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का लाभ मिल रहा है, वहीं 7 अप्रैल से सभी मरीज मुख्यमंत्री निशुल्क स्वास्थ्य जांच सेवा का लाभ ले सकेंगे। शुरू में उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर 3, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और राजकीय डिस्पेंसरीज में 15, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 26 और जिला अस्पतालों में 42 तरह की जांचें निशुल्क की जायेंगी।