
अजमेर। एनआरएचएम के अंतर्गत कार्यरत आशा सहयोगिनियों की दक्षता और विकास के लिये 28 जनवरी को शुरू हुआ दस-दिवसीय आशा प्रशिक्षण शिविर बुधवार को सम्पन्न हो गया। रेडक्रॉस के आईएमए हॉल में आयोजित प्रशिक्षण में केकड़ी, भिनाय, श्रीनगर और किशनगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों की आशा सहयोगिनियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के बाद इन आशा सहयोगिनियों को परिचय पत्र, प्रमाण पत्र और नियुक्ति दस्तावेज आवंटित किये गये और प्रशिक्षण भत्ते के रूप में 1100 रुपये के चैक भी दिये। प्रशिक्षण समापन के अवसर पर आरसीएचओ डॉ.ओ.पी.गुप्ता, जिला आशा समन्वयक महेश बिहारी माथुर, जिला आईईसी समन्वयक देवनायक जोशी, प्रशिक्षक मनीश चक्रवती, अनिला राठौड़, देवेन्द्र शर्मा भी मौजूद थे। प्रशिक्षण समन्यक और जि़ला आशा समन्वयक महेश बिहारी माथुर ने जानकारी दी कि इस प्रशिक्षण में शहरी किशनगढ़ और ब्यावर के शहरी क्षेत्र की आशा सहयोगिनियां प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं और जिले की 320 आशा सहयोगिनियों ने माह जनवरी में यह प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है।