देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बन रहे पुल का एक हिस्सा बुधवार रात ढह जाने की वजह से तीन मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में सात मजदूरों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है। इसके अलावा मलवे में अभी कुछ अन्य लोगों के शव होने की भी संभावना है। हादसा करीब साढ़े दस बजे हुआ। यह पुल सहारा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अन्य मार्ग से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है। आरोप यह भी लगाया जा रहा है कि हादसे के काफी देर बाद वहां पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची। सभी घायलों को कूपर और देसाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त पुल पर सीमेंट से बने एक हिस्से को जोड़ा जा रहा था, तभी सीमेंट के स्लैब को जोड़ते वक्त मशीन का लॉक टूट गया और इसकी वजह से सीमेंट का भारी भरकम स्लैब जमीन पर आ गिरा। इसकी वजह से जो लोग खड़े थे वो मलबे के नीचे ही दब गए। जब तक दमकल कर्मी मौके पर पहुंचते तबतक बहुत देर हो चुकी थी और तीन मजदूरों की मौत हो चुकी थी। हादसे की खबर मिलते ही मुंबई के मेयर सुनील प्रभु भी मौके पर पहुंच गए और हालात का जायजा लिया। यह पुल एमएमआरडीए के एलिवेटेड एक्सेस रोड प्रोजेक्ट के तहत बन रहा था।
लगभग 2 किलोमीटर लंबे इस फ्लाइओवर को 287 करोड़ रुपयों की लागत से बनाया जा रहा है। पुल को वैसे तो पिछले साल ही तैयार हो जाना था लेकिन 3 बार इसकी डेडलाइन बढ़ानी पड़ी। आखिर में सितंबर 2013 का वक्त तय किया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जल्दबाजी में लापरवाही बरतने की वजह से ये हादसा हुआ। हालांकि हादसा उस जगह पर हुआ जहां गाड़ियों की आवाजाही न के बराबर होती है।