ब्यावर। केन्द्रीय विद्यालय ब्यावर में श्ैाक्षिक सत्र 2013-14 के लिए कक्षा एक में प्रवेशार्थ पंजीकरण 8 फरवरी से 10 मार्च तक किया जाएगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य ए0एटकिन्स के अनुसार वर्तमान में इस विद्यालय मंे केवल कक्षा प्रथम में ही प्रवेश हेतु स्थान रिक्त हैं तथा आर0टी0ई0 की पालना में कुल सीटों का 25 प्रतिशत अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग/ बी0पी0एल0 इत्यादि केलिए आरक्षित रहेगा।
सुहावा मंे आज एवं अतीतमण्ड में कल शिविर
ब्यावर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत पंचायत समिति जवाजा के ग्राम पंचायत मुख्यालय सुहावा में शुक्रवार को शिविर लगाकर ग्रामीणों को राहत प्रदान की जाएगी। शिविर प्रभारी एसडीओ इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि शनिवार 8 फरवरी को ग्राम अतीतमण्ड अभियान के तहत शिविर आयोजित होगा।
अगले सप्ताह इन ग्रामों में लगेंगे शिविर
ब्यावर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्रामीणों की समस्याओं तथा प्रकरणों का निस्तारण कर लाभान्वित करने केलिए पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रान्तर्गत अगले सप्ताह 11 फरवरी से 16 फरवरी तक छः ग्रामों में शिविर लगाये जाएंगे। शिविर प्रभारी एसडीओ इन्द्रजीत सिंह के अनुसार 11 फरवरी को लोटियाना, 12 को आसन, 13 को दुर्गावास, 14 को मालपुरा, 15 को सुरड़िया तथा 16 फरवरी को तारागढ़ ग्राम में अभियान के तहत ग्रामीणों के हितार्थ शिविर आयोजित किया जाएगा।
विकास कार्या के चिन्हीकरण हेतु आज वार्ड नं01से 8 हेतु सभा
ब्यावर। जिला योजना प्रकोष्ठ जिला परिषद अजमेर वर्ष 2013-14 की वार्षिक योजना बनाने हेतु विकास कार्याे केा चिन्हित व सूचीबद्ध करने वास्ते नगरपरिषद कार्यालय ब्यावर परिसर में में शुक्रवार का े शहर के वार्ड नं0 एक से 8 की वार्डसभा का आयोजन होगा। नगरपरिषद आयुक्त के अनुसार वार्डसभा में उक्त वार्डाे के संबंधित पार्षद एवं नागरिकगण अपने प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते हैं।
40 पट्टे ज़ारी किये
ब्यावर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के गुरूवार को नगरपरिषद कार्यालय परिसर में लगाये गए शिविर में 40 पट्टे ज़ारी किये तथा जन्म व मृत्यु संबंधी 38 प्रमाणपत्रा ज़रूरतमंदों को प्रदान कर राहत दीगई। आयुक्त नगरपरिषद ने उक्त जानकारी दी।