अजमेर। जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा के कार्यकाल के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आगामी 11 फरवरी दोपहर 12.15 बजे जवाहर रंगमंच पर विशाल जिला स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। पलाड़ा ने बताया कि इस सम्मेलन में काश्तकारों को सरकार की जिला परिषद द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जाएगा और योजनाओं को प्रभावी गति देने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।