गूगल मेप पर मतदाताओं के लिए नई सुविधा उपलब्ध

अजमेर । राज्य के मतदाता अब अपना नाम ऑनलाइन फोटोयुक्त मतदाता सूची में एल्फाबेटिकल ऑर्डर में भी देख सकेंगे। निवार्चन आयोग द्वारा गूगल मेप पर मतदाताओं को अपने नाम के प्रथम अक्षर के आधार पर अपना नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में देखने के लिए नई सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए सीईओराजस्थान.एनआईसी.इन वेबसाईट पर जाकर वर्णाक्षर अनुसार अपना नाम दर्ज कर क्लिक करने पर मतदाता अपने फोटोयुक्त मतदाता सूची के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

error: Content is protected !!