
अजमेर। जवाहर रंगमंच पर जैक्सन को ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी द्वारा आयोजित 10वां प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह सम्पन हुआ। रेल कर्मचारियों के 418 प्रतिभावान बच्चों को चांदी के पदक, नगद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर में साठ प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले और खेलकूद में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नोर्थ वेस्टर्न रेल्वे एम्पलॉइज यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर, मंडल मंत्री अरुण गुप्ता, बैंक के निदेशक सुधीर कुमार, सुनिल कुमार, और मैनेजर कुलदीप शर्मा और दिनेश शर्मा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप जलाकर किया। बैंक के निदेशक सुनील शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बैंक की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। गौरतलब है कि जैक्सन कॉ ऑपरेटिव बैंक 100 वर्ष पूरे कर 101वें साल में प्रवेश कर चुकी है।