कलाकार तरुण आनंद ने की दरगाह की जियारत

अजमेर। प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की मजार पर चादर और अकीदत के फूल पेश करने आये नवोदित कलाकार तरुण आनंद ने कहा कि बडे शहरों में आपाधापी है। यहां असल सुकून गरीब नवाज के दर पर ही मिलता है। तरुण आनंद ने ख्वाजा साहब के आस्ताने में चादर और फूल पेश कर कामयाबी और खुशहाली की दुआ मांगी। खादिम कुतुबुद्दीन सकी ने तरुण आनंद को जियारत कराकर दस्तारबंदी की और तबर्रुख भेंट किया। तरुण आनंद ने टीवी सीरियल ना आना इस देश लाडो में किरदार निभाया है। उनकी आने वाली फिल्म रामलीला अक्टूबर में रिलीज होने जा रही है। इससे पहले उन्होंने टैक्सी नम्बर 9211, मुबंई मां और ये क्या हो रहा है फिल्मों में अभिनय किया।
error: Content is protected !!