पाकिस्तान में बम धमाके में 12 की मौत

pakblast 2013-2-9पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के ओरकजई इलाके में शुक्रवार को हुए एक बम धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई। 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बम एक डीवीडी और मोबाइल फोन की दुकान के बाहर रखा गया था। धमाके में दुकान पूरी तरह नष्ट हो गई।

स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि कलाया इलाके में यह बम धमाका रिमोट कंट्रोल के जरिये किया गया। यह धमाका तालिबान की मुखालफत करने वाले फिरोजखेल कबाइली समुदाय को निशाना बनाकर किया गया। फिलहाल किसी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है।

शिया वकील की हत्या

पेशावर में शुक्रवार को शिया समुदाय के प्रसिद्ध वकील मलिक जरार की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जरार सुबह जब अपने दो बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर आए दो हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी।

जरार की मौके पर ही मौत हो गई। उनके दोनों बच्चे सुरक्षित हैं। हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। वकीलों के संगठन ने इस हमले के खिलाफ दो दिन तक अदालती कामकाज के बहिष्कार का फैसला किया है।

error: Content is protected !!