अजमेर। केकड़ी पंचायत समिति के ग्राम चीतिवास का गरीब काश्तकार भागुताराम मीणा अब अपने गांव में अपनी जमीन पर तीन पीढ़ी बाद ह$क से खेती कर सकेगा। यह सब संभव हुआ मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा की विशेष रूचि और प्रशासन गांवों के संग अभियान में लगी अधिकारियों की टीम के संयुक्त प्रयासों से कल शुक्रवार को इस ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में।
भागुताराम मीणा अपनी पुश्तैनी भूमि पर काश्तकारी ह$क प्राप्त करने में विगत तीन पीढिय़ों से इसलिये असहाय हो रहा था कि एक तो उसके पूर्वज और स्वयं भी कुछ ज्यादा शिक्षित नहीं होने से अपने अधिकारों के बारे में उसे समझ नहीं थी। दूसरे उसके पूर्वजों का परिवार उसके दादा, पिताजी सात भाई थे और परिवार काफी बड़ा होने से राजस्व रिकार्ड जमीन 24 व्यक्तियों के नामों से दर्ज थी।
मुख्य सचेतक ने उसकी गुहार सुनी और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही इस जटिल प्रकरण का निस्तारण कर भागुताराम मीणा को उसका ह$क जमीन का कब्जा सौंप कर दिलवाया।