उज्ज्वल जैन / सरवाड़ । क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर बम्बोरिया ने क्षेत्र का दौरा कर कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा ।किसान नेता बम्बोरिया का स्थानीय कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया । बम्बोरिया ने इस अवसर पर कहा की क्षेत्र में आयोजित प्रशासन संग शहरो के शिविर कांग्रेसीकरण का शिकार है । जनता इस सरकार से दुखी और त्रस्त है । इस बार आमजन भाजपा के साथ है एवम आगामी चुनावों में भाजपा को खुलकर समर्थन करेगी । उन्होंने कहा की इस बार राजस्थान में भाजपा की सरकार बनना सुनिश्चित है एवम केकड़ी क्षेत्र की जनता इस बार भाजपा प्रत्याशी को भरपूर समर्थन देने को आतुर है । इस बार सम्पूर्ण माहौल भाजपा के पक्ष में है । जनता महंगाई,भ्रष्टाचार एवम सरकार की कुनीतियो के खिलाफ लामबंद हो चुकी है एवम चुनावों में कांग्रेस को कड़ी शिकस्त देने का इंतजार कर रही है । कांग्रेस सरकार के शासन में आमजन के साथ-साथ किसान भी बेहद परेशान है । इस अवसर पर उन्होंने मौजूद कार्यकार्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की आगामी विधानसभा चुनावों में सभी कार्यकर्ताओ को इस कुनीतियो वाली कांग्रेस सरकार को हराकर करारा जवाब देना है । किसान नेता रामेश्वर बम्बोरिया उक्त कार्यक्रम के बाद सावर स्थित भाजपा की देहात बैठक में भाग लेने के लिए रवाना हो गये ।
रेगर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 13 मार्च को ।
रेगर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आगामी 13 मार्च को आयोजित होगा ।सामूहिक विवाह समिति के प्रवक्ता शंकरलाल एवम नन्दलाल करावालिया के अनुसार सम्मलेन में 51 जोड़ो का निशुल्क विवाह बस स्टैंड स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर में होगा । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सामूहिक विवाह समिति का गठन किया गया है,जिसमे अध्यक्ष रामपाल जलुथारिया,मंत्री जगदीश प्रसाद करावालिया ,कोषाध्यक्ष गोपाल प्रसाद एवम सीताराम करावालिया और संरक्षक गोपीलाल करावालिया एवम रामदेव काचरोलिया है ।