स्वयंसेवकों का चयन 13 फरवरी को कलेक्टेªट मे

अजमेर । अजमेर नगर निगम क्षेत्र के सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों, गोताखोर, तैराक, शिक्षक, इंजीनियर, भवन निर्माता, पत्राकार, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एवं अन्य क्षेत्रों में विशेष दक्षता हासिल व्यक्तियों को आपदा के समय में आवश्यक सहायता देने के संबंध में प्रशिक्षण देने के लिए 13 फरवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट परिसर में स्वयंसेवकों की अवैतनिक स्तर पर चयन किया जाएगा।
जिला कलक्टर एवं नियंत्राक नागरिक सुरक्षा वैभव गालरिया ने उपनियंत्राक मातेश्वरी आर्य को निर्देश दिये हैं कि इसके लिये व्यवस्था कराएं। समाजसेवा के इच्छुक राशनकार्ड, जन्म प्रमाण आदि दस्तावेज़ साथ लाएं। इसमें मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ नागरिकों का ही चयन किया जाएगा।

error: Content is protected !!