स्व. राजेश पायलट को श्रद्धांजलि अर्पित

rajesh paylot pushpanjali 02अजमेर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट की जयंती पर रविवार को कांग्रेस कार्यालय में पुष्पांजलि अर्पित कर स्वर्गीय पायलट को श्रद्धांजलि दी गई। कांग्रेस शहर सचिव चन्द्रभान खंजन के सानिध्य में कांग्रेसजन ने स्वर्गीय राजेश पायलट के चित्र पर पुष्प अर्पित किये और उस महान किसान नेता द्वारा बताये गये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। गौरतलब है कि रविवार को गुडग़ांव, हरियाणा सेक्टर नं. 55, सिक्स लेन रोड का नाम राजेश पायलट मार्ग रखने ओर स्वर्गीय राजेश पायलट की मूर्ति का अनावरण और किसान सम्मेलन के आयोजन में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी शामिल होने गये हुए हैं।
error: Content is protected !!