नई दिल्ली। वैसे तो प्यार का इजहार करने के लिए किसी भी माध्यम की जरूरत नहीं होती लेकिन जिसे आप प्यार करते हो अगर उसे वैलेनटाइन के दिन स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो कोई ऐसा तोहफा दें जो उसके दिल के बेहद करीब हो। प्यार करने वालों के लिए पूरा साल ही वैलेनटाइन डे होता है लेकिन 14 फरवरी कुछ खास ही होता है। इस दिन को प्रेमी-प्रेमिका सिर्फ एक साथ मनाते ही नहीं है बल्कि एक दूसरे को प्यार के उस अहसास से रू-ब-रू कराते हैं जिससे वह अब तक अनछूए थे।
इस महीने आपको अपने जेब खर्च में कटौती करनी पड़ सकती है। फरवरी महीने को प्यार का महीना कहा जाता है। इस महीने प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को कई तरह के प्यारे-प्यारे गिफ्ट देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। आईए जानते हैं इस साल वैलेनटाइन पर आप अपने प्यार को क्या एक्साइटिंग गिफ्ट देकर खुश कर सकते हैं।
कुछ रोचक गिफ्ट
-आप अपनी महबूबा को लाल रंग की लांग ड्रेस दे सकते हैं।
– उसे कान के बड़े,सुंदर इयरिंग्स दे सकते हैं।
-प्रेमी-प्रेमिका एक दूजे को रोमांटिक गानों के एलबम गिफ्ट कर सकते हैं।
-प्रेमिका अपने प्रेमी को टाई या वॉलेट गिफ्ट कर सकती है।
-प्रेमी अपनी प्रेमिका को मेक अप किट या हिल की सैंडल गिफ्ट कर सकता है।
-अगर आपका फ्रैंड शिगार पीता हो तो उसे शिगार का पैक गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं।
-अच्छी रिंग गिफ्ट कर सकते हैं।
-शर्ट गिफ्ट कर सकते हैं।