अफजल गुरु की फांसी की सूचना आज घाटी पहुंची!

AFZAL GURU 2013-2-11श्रीनगर । इसे सरकारी तंत्र की विफलता कहा जाए या डाक विभाग की स्पीड कि संसद हमले में अफजल गुरु को फंासी की पर लटकाए जाने की सूचना, फांसी के दो दिन बाद सोमवार को स्पीड पोस्ट के जरिए सोपोर तक पहुंची। लेकिन इलाके में तनाव के चलते अब वह उसे उसके परिजनों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं।

अफजल के चचेरे भाई फारूक अहमद ने बताया कि हमने सुना है कि तिहाड़ जेल से जो स्पीड पोस्ट भेजी गई है, वह सोपोर में डाकखाने तक पहुंच गई है, लेकिन हमारे पास नहीं पहुंची। लेकिन अब इस सूचना का क्या लाभ। अगर वह हमारे पास आएंगे तो उन्हें बताना पड़ेगा कि आखिर वह तीन दिनों तक इस डाक के साथ क्या कर रहे थे, जबकि भारत के गृहमंत्री ने शनिवार को दावा किया था कि अफजल गुरु के परिजनों को फांसी से तीन दिन पहले ही स्पीड पोस्ट से सूचित किया गया है।

उसने कहा कि हमने शानिवार और रविवार को भी सोपोर डाकखाने में संपर्क किया था, लेकिन वहां मौजूद अधिकारियों ने हमारे लिए किसी स्पीड पोस्ट से इन्कार किया था।

अलबत्ता, सोपोर से सूत्रों ने बताया फ्रूट मंडी स्थित डाकखाने में कुछ अधिकारी सोमवार सुबह ही संबधित स्पीड पोस्ट संग पहुंचे, लेकिन वह इलाके में तनाव के चलते इसे अफजल के घर तक नहीं पहुंचा सके हैं। उन्हें कुछ लोगों ने सलाह दी है कि वह संबधित स्पीड पोस्ट को अफजल गुरू के पैतृक निवास के लिए कुरियर के जरिये भेज दें ताकि यह उन्हें उसके चौथे से पूर्व मिल जाए और विभाग एक और शर्मिदगी से बच जाए। अलबत्ता, इस खबर के लिखे जाने तक न स्पीड पोस्ट गुरु के परिजनों तक पहुंची थी और न डाक अधिकारियों ने इसे कुरियर किया था।

error: Content is protected !!