जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को अपने राजकीय निवास पर जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों के अभाव-अभियोग सुने। गहलोत ने लोगों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में जनजागृति उत्पन्न करने के उद्देश्य से विजय रथ को अपने राजकीय निवास से हरी झंडी दिखाई। रथ यात्रा के आयोजक झुंझुनंू जिले के चिड़ावा निवासी श्री विजय मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न भागों में यह रथ घूम-घूमकर समाज में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए सामाजिक चेतना जागृत करेगा।
गहलोत को जन कल्याण युवा संगठन, राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. रामगोपाल यादव के नेतृत्व में
संगठन की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम 51 हजार रुपये का चैक सौंपा। संगठन के दाधिकारी डॉजे. पी. यादव, श्री सुभाष शर्मा व श्री राजेश ने बताया कि राज्य स्तरीय बीस सूत्राी कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ. करण सिंह यादव के 68 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में संस्थाकी ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में यह अंशदान किया गया है। संस्था की ओर से बीते तीन साल से यह अंशदान किया जा रहा है। राज्य में सुशासन एवं आमजन के कल्याण की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पुरस्कृत शिक्षक फोरम, राजस्थान ने मुख्यमंत्राी का शॉल ओढ़ाकर एवं अभिनंदन पत्रा भेंट कर आभार प्रकट किया। पुरस्कृत शिक्षक फोरम के महासचिव श्री रामेश्वर प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष श्री रामगोपाल शर्मा आदि पदाधिकारियों ने बताया कि श्री गहलोत के कुशल नेतृत्व में राज्य में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं। राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। तंजीम-ए-फलाह, जोधपुर के एक प्रतिनिधिमंडल ने चार साल के सुशासन तथा जोधपुर सहित विभिन्न शहरों में हो रहे विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्राी का आभार व्यक्त किया। संस्था के श्री ए.एम. कुरैशी एवं अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार के विकास कार्यों से आमजन में हर्ष की लहर है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्राी को जोधपुर के मेहरानगढ़ दुर्ग की प्रतिकृति भेंट की। जयपुर नगर निगम के मनोनीत पार्षद श्री जाकिर खान तथा सामाजिक कार्यकर्ता श्री कुमार जौहरी ने मुख्यमंत्राी को जनकल्याण के उद्देश्य से प्रदेश में क्रियान्वित की जा रही फ्लैगशिप योजनाओं एवं अन्य जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए बधाई दी। थैलेसीमिया चिल्ड्रन सोसायटी, जयपुर की ओर से श्री गहलोत को थैलेसीमिया रोग के प्रति सामाजिक चेतना जाग्रत करने के उद्देश्य से प्रकाशित पोस्टर भेंट किया। सोसायटी के प्रतिनिधि श्री नरेश भाटिया ने बताया कि पोस्टर के माध्यम से थैलेसीमिया रोगियों तथा इस रोग के प्रति आमजन में फैली भ्रांतियों को दूर किया जाएगा।
Comments are closed.