अजमेर । नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत ने ऋषि उद्यान में आयोजित समारोह में गोविन्द खुशलानी द्वारा लिखित और अभिनव प्रकाशन द्वारा प्रकाशित देश तो मेरा पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर संस्कृत साहित्य अकादमी की अध्यक्ष, संस्कृत के विद्वान डॉ.धर्मवीर, असमिया साहित्यकार डॉ.देवेन्द्र चंद्र दास, सहित प्रबुद्धजन मौजूद थे।अभिनव प्रकाशन के अनिल गोयल ने बताया कि इस अवसर पर साहित्य अकादमी, नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया व सस्ता साहित्य प्रकाशन की ओर से श्रेष्ठ कृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।