अजमेर । अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन मौहम्मद हनीफ की अध्यक्षता में आज उनके कक्ष में आयोजित जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक में अधिकारियों से चर्चा कर विभिन्न मुद्दों पर विचार कर दिशा निर्देश दिये गये।श्री हनीफ ने बैठक में बूढ़ा पुष्कर घाट के निर्माण व विकास के संबंध में जमीन के प्रस्ताव, अकबर किले के सामने फैले बेतरतीब विद्युत तारों व खम्भों को हटाने की कार्यवाही करने, नाग पहाड़ में बायोलोजिकल पार्क विकसित करनेे हेतु वन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की। अजमेर-पुष्कर पर्यटन विकास वृहद परियोजना में अजयसर से अजयपाल होते हुए अंबा भसीना के मार्ग के मामले को निस्तारित किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राजकीय संग्रहालय अधीक्षक सैयद आज़म को सरवाड़ से आई 400 साल पुरानी तोपों को पर्यटकों के अवलोकन के रखने हेतु व्यवस्था करने तथा किशनगढ़ के मोखम विलास व गुंदोलाव तालाब के सौंदर्यकरण हेतु विकास योजना बनाने की बात कही। आनासागर झील के किनारे से गंदगी की सफाई कराने हेतु नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये। गौरव पथ पर आनासागर चौपाटी व काजी नाले के चौराहे के सौंदर्यकरण और स्वच्छता के प्रयास करने तथा इसके लिए योजना प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। ऋषि घाटी से पुष्कर की खस्ताहाल सड़क को ठीक करने के स्थायी समाधान खोजने की बात कही है। पुष्कर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू कुर्डिया ने कस्बे में आवारा गायों की बढ़ती समस्या के निदान और मुख्य बाजार में बिजली के तारों के जाल से होने वाली परेशानी से निजात दिलाने को कहा।