
अजमेर। विश्व यूनानी चिकित्सा दिवस के अवसर पर ऑल इण्डिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस-राजस्थान इकाई और नेशनल काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ उर्दू लेंग्वेज के संयुक्त तत्वाधान में 11वां राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सक अधिवेशन 12 फरवरी मंगलवार को सूचना केन्द्र में होने जा रहा है। सोमवार को सर्किट हाउस में ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के राष्ट्रीय मानद महासचिव डॉ. सैयद अहमद खां ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि अधिवेशन में मुख्य अतिथि आरपीएससी के चेयरमेन डॉ हबीब खान गोरान होगें जबकि अध्यक्षता राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग भारत सरकार के चैयरमेन जस्टिस एमएसए सिद्दकी करेगें। अधिवेशन में देश के कई नामी हकीम, डॉक्टर और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवियों, पत्रकारों को सम्मानित किया जायेगा। पत्रकार वार्ता में डॉ मंसूर अली, डॉ. नवाजुल हक मौजूद थे।