विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना

healthअजमेर । संभागीय आयुक्त किरण सोनी गुप्ता ने चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा है कि आगामी 7 अप्रेल से विश्व स्वास्थ्य दिवस पर राज्य में शुरू होने वाली मुख्यमंत्राी निशुल्क जांच योजना अजमेर संभाग के चयनित चिकित्सालयों में प्रभावी रूप से शुरू होनी चाहिए और इसके लिए संसाधनों के प्रस्ताव तुरन्त प्रस्तुत किये जाये साथ ही योजना के तहत अस्पताल में आने वाले मरीजों की सुविधाओं के विस्तार और निर्धारित 57 प्रकार की निशुल्क जांचों के लिए आवश्यक निर्माण, चिकित्सा उपकरण संसाधन की उपलब्धता के लिए अभी से ही पुख्ता रूप से तैयारियां शुरू करने की जरूरत है। संभागीय आयुक्त आज राजकीय जनाना अस्पताल के अधीक्षक के कक्ष में मुख्यमंत्राी निशुल्क जांच योजना के संबंध में चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की संभाग स्तरीय बैठक ले रही थीं। उन्होंने कहा कि योजना के शुभारम्भ और क्रियान्वन की तैयारियां निर्धारित तिथि से एक सप्ताह पूर्व सुनिश्चित हो जानी चाहिए। उन्होंने राजकीय जनाना और जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में योजना के तहत बायोकेमेस्ट्री, हीमोग्लोबिन, एक्सरे और सोनोग्राफी सेवाओं के विस्तार के लिए प्रयोगशालाओं के विस्तार प्रबन्धन, आधुनिकीकरण, स्वच्छता, एक्सरे व चिकित्सालय की रंगाई,पुताई के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

चिकित्सालयों में हैल्प डेक्स और जांच काउन्टर की सुविधा हो
अजमेर । संभागीय आयुक्त ने संयुक्त निदेशक डॉ. वी.के. माथुर, जनाना अस्पताल की अधीक्षक डॉ. सुमन शर्मा तथा जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अशोक चौधरी से कहा कि अजमेर के आदर्शनगर सेटेलाईट चिकित्सालय सहित सभी में मुख्यमंत्राी निशुल्क जांच योजना के बारे में जानकारी देने वाला फ्लेक्स लगाया जाये जिसे पढ़कर अस्पताल में आने वाले व्यक्ति यह स्पष्ट रूप से समझ सकें की योजना के तहत सरकार ने उन्हें कौन-कौन सी प्रकार की जांच निशुल्क उपलब्ध कराई हैं।
श्रीमती गुप्ता ने अस्पताल में मरीजों की सुविधानुसार हैल्प डैक्स स्थापित करने और उस पर ऐसे जिम्मेदार व्यक्ति को नियुक्त करने की बात कही जो कि अस्पताल में आने वाले व्यक्तियों को योजना के बारे में भली भांति बता सके। उन्होंने इसके लिए अस्पताल के मुख्य द्वार व जांच प्रभाग स्थल का मोडिफिकेशन एवं अतिरिक्त व्यवस्थाएं करने के बारे में विस्तार से चर्चा की । उन्होंने योजना को शुरू करने के लिए जरूरत पड़ने वाले मानव श्रम संसाधन, तकनीशियन, रेडियोग्राफर्स, रेकार्ड कीपर, वार्ड बॉय, सफाई कर्मचारी आदि की उपलब्धता और रिक्तियों के संबंध में विस्तार से विचार विमर्श कर उपलब्ध सुविधाओं में विस्तार कर योजना को अच्छे से अच्छे तरीके से संचालित करने को कहा।
संभागीय आयुक्त ने बैठक में सभी अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया की योजनाओं के कियान्वन में उन्हें अपनी जिम्मेदारी निर्वहन में खरा उतरना है और यह जवाब बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा कि मरीजों को जांच चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा सकती। कार्यभार बढ़ने पर वैकल्पिक व्यवस्थाएं तैयार रखें।

डाक्टर्स जैसे सोच समझकर दवाईयां लिखते हैं, वैसे ही जांच भी लिखंे

अजमेर । संभागीय आयुक्त ने डाक्टर्स से कहा है कि जिस प्रकार वे बीमारी के लक्षण देखकर और उसकी रोकथाम के लिए सोच समझकर दवाईयां लिखते हैं, उसी प्रकार जरूरी जांचंे भी लिखंे जिससे की योजना के क्रियान्वन में सरलता आये। उन्होंने योजना में लोगों को प्रशिक्षित करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने पर बल देते हुए आई.ई.सी.मोड्यूल बनाने की बात भी कही और गर्मी को देखते हुए अस्पतालों में पेयजल की पर्याप्त सुविधा बनाये रखने को कहा। उन्होंने नगर सुधार न्यास के सचिव के.सी.वर्मा से कहा कि वे अपने तकनीकी अभियंता के साथ जवाहर लाल नेहरू एवं जनाना चिकित्सालय का मौका मुआयना कर आवश्यक निर्माण कार्यों की कराने की कार्यवाही अभी से ही शुरू कर दें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री जे.के. पुरोहित ने योजना के क्रियान्वन में तत्कालीन निर्माण व मरम्मत के प्रस्ताव जल्दी से जल्दी से प्रस्तुत करने, मानव श्रम संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की भी बात कही। संयुक्त निदेशक डॉ. वी.के. माथुर ने बताया कि मुख्यमंत्राी निशुल्क जांच योजना आगामी 7 अप्रेल से अजमेर के राजकीय जवाहर लाल नेहरू, राजकीय जनाना व आदर्श नगर सेटेलाईट चिकित्सालय के अतिरिक्त संभाग के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय, ब्यावर, यज्ञनारायण चिकित्सालय किशनगढ़, नसीराबाद, केकड़ी के अतिरिक्त भीलवाड़ा, टोंक, शाहपुरा, लाडनूॅ, डीडवाना और नागौर के चिकित्सालयों में शुरू होगी। तीन चरण में क्रियान्वित होने वाली इस योजना का पहला चरण 7 अप्रेल से दूसरा एक जुलाई से तथा तीसरा चरण 15 अगस्त से शुरू किया जायेगा। प्रथम चरण में मेडीकल कॉलेज जिला चिकित्सालय एवं उपजिला चिकित्सालय एवं सेटेलाईट चिकित्सालयों को लिया गया है। द्वितीय चरण में सामुदायिक तथा तृतीय चरण में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में इस योजना का शुभारम्भ होगा। जनाना चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. सुमन शर्मा ने बताया कि योजना के क्रियान्वयन के लिए अस्पताल में 2 पाईन्ट बनाये गये हैं। योजना के तहत निशुल्क की जाने वाली काफी जांचों की व्यवस्था जननी शिशु सुरक्षा योजना में पूर्व में ही उपलब्ध हैं। बैठक में जवाहर लाल नेहरू मेडीकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पी.के.सारस्वत, डॉ. विजय लक्ष्मी धबाई, अभियंता वी.के.जैन, उपनिदेशक श्रीमती रूद्रा रेणु सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।

बच्चों में राष्ट्र के प्रति समर्पण और जन सेवा की शिक्षा देने की महती जरूरत 

अजमेर । संभागीय आयुक्त श्रीमती किरण सोनी गुप्ता ने कहा कि भविष्य में पीड़ित मानवता की सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना बच्चों में उत्पन करने की बहुत आवश्यकता है । इसके अभाव में समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण लगभग असंभव है।

error: Content is protected !!