जनवरी माह का खाद्यान्न उचित मूल्य की दुकानों से प्राप्त करें

अजमेर । जिला रसद अधिकारी  किशोर कुमार ने उचित मूल्य के दुकानदारों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने क्षेत्रा में बी.पी.एल., राज्य बी.पी.एल. अन्तोदय एवं अन्नपूर्णा, राशनकार्ड धारियों को माह जनवरी का खाद्यान्न राशन टिकट के आधार पर तत्काल प्रभाव से 13 व 14 फरवरी को वितरित करेंगे।
अजमेर नगर निगम क्षेत्रा में उक्त परिवारों को 14 से 16 फरवरी के मध्य उक्त योजनाओं में खाद्यान्न राशन कूपन बांटने के बाद वितरित किया जायेगा। चयनित राशन कार्डधारी इन दिनों में उचित मूल्य की दुकानों से राशन सामग्री प्राप्त कर लें। इसकी निगरानी के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं प्रर्वतन स्टाफ को निर्देश दिये गये हैं।

error: Content is protected !!