भीलवाडा में दुष्कर्म मासूम बच्ची की हालत नाजुक

bhilwada 3 saal bachchi rape 01अजमेर। दिल्ली में हुई दामिनी के साथ गैंग रेप की घटना के बाद लगातार रेप की घटनाए बढती जा रही है और खास तोर पर राजस्थान में तो अब रोजाना एक न एक घटना ऐसी सामने आ रही है जिसके कारण इंसानियत तो शर्मशार हो ही रही है साथ ही महिलाओं और नाबालिक बच्चियों की सुरक्षा को लेकर भी कई तरह के सवाल अब खरे होने शुरू हो गए हैं ताजा मामला आज एक बार देखने को मिला है जहा पर भीलवाडा में एक हैवान ने नशे में चूर होकर महज तीन साल की एक मासूम बच्ची के साथ ना सिर्फ दुष्कर्म किया बल्कि उसके बदन पर सैंकडांे घाव देते हुए उसको होठांे तक को चबा डाला। बच्ची की हालत गंभीर होने के कारण उसको अजमेर के सबसे बडे सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भरती करवाया गया है जहां पर उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है वहीं घटना के बाद अजमेर के उत्तर के भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने अस्पताल पहुंचकर बच्ची के हालातों का जायजा लिया और बच्ची के परिवार वालांे को उचित बेहतर मेडिकल इलाज देने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं के लिए अब एक ठोस और मजबूत कानून को जल्द से जल्द बनाये जाने की बहुत जरुरत है साथ ही पीडित बच्ची की माँ ने अपनी बच्ची को इन्साफ दिलवाने की बात कहते हुए उस दरिन्दे आशाराम कीर को जल्द से जल्द मामले पर फांसी देने की गुहार की है।

error: Content is protected !!