भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रोष प्रकट किया

COLECTRET PUTLA 02अजमेर। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सुरेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में कलेक्टेªट के बाहर जम्मू कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट के प्रमुख यासिन मलिक और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फुककर रोष प्रकट किया। मलिक द्वारा अफजल को फांसी दिये जाने पर पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भूख हडताल की गई। जिसमें भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी और लश्कर का हाफिज सईद भी मंच पर मौजुद था। जिससे पता चलता है कि यासिन मलिक के आतंककीयों से कितने मधुर संबंध हैं। युवा भाजपाइयों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित गृह मंत्रालय से मांग की है कि यासिन मलिक पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाकर उसे देश निकाला दिया जाये।

error: Content is protected !!